

श्रीगंगानगर। राजस्थान में श्रीगंगानगर के पास सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सैनिकों ने सशस्त्र तस्करों की घुसपैठ की नापाक कोशिश को नाकाम कर दिया। साथ ही दोनों तस्करों मौके पर ही ढेर कर दिया। मारे गए घुसपैठियों के पास से हथियार, गोला-बारूद, ड्रग्स और पाकिस्तानी मुद्रा बरामद की गई है। बीएसएफ ने इसकी जानकारी दी है।