सिरसा। अखिल भारतीय अरोड़ा एकता परिवार सिरसा द्वारा बुधवार को लोहड़ी पर्व पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। दोहर 12 बजे शहीद मदन लाल धींगङा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। इसके बाद साढ़े 12 बजे अरोड़ वंश चौक में महाराजा अरूट जी की मूर्ति पर माल्यार्पण, सवा एक बजे रॉयल प्लाजा एफ ब्लॉक में ध्वजारोहण, दोपहर डेढ़ से तीन बजे तक कार्यकारिणी का पुनर्गठन, इसके पश्चात डॉक्टर्स की मीटिंग व अरोड़ा परिवार की तरफ से मेडिकल हेल्थ कार्ड का विमोचन होगा व इसके तुरंत बाद पत्रकारवार्ता की जाएगी। साढ़े तीन बजे अरोड़वंश स्पेशल सच्ची परत विशेषांक तत्पश्चात पारितोषिक वितरण और इसके पश्चात संबोधन व अंत में प्रसाद वितरित किया जाएगा।
समाचार