

पल पल न्यूज: चंडीगढ़, 19 अक्टूबर। बरोदा में निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. कपूर नरवाल ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मिलने के बाद आज अपना नामांकन वापस ले लिया है। आज पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा समेत कई दिग्गज नेता कपूर नरवाल के पास पहुंचे थे। जिसके बाद कपूर नरवाल ने अपना नामांकन वापस लेने का ऐलान किया था। उसके बाद वे एसडीएम कार्यालय में पहुंचे और कांग्रेस के समर्थन में अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया।
इस दौरान महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू भी पहुंचे थे। उन्होंने भी डॉ. कपूर नरवाल से चुनाव ना लडऩे की मांग की थी, जिसके बाद उन्होंने कहा कि भाजपा को हराने के लिए सभी साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे और भाजपा को उखाड़कर फेंकना ही एक लक्ष्य रहेगा। आपको बता दें कि डॉ. कपूर नरवाल बरोदा से भाजपा के मजबूत दावेदारों में शामिल थे, लेकिन टिकट कटती देख वो कांग्रेस की तरफ से झुक गए थे। भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तरफ से कपूर नरवाल का नाम टिकट के लिए आगे बढ़ाया गया था, लेकिन कांग्रेस ने सर्वसम्मति से इंदुराज नरवाल को प्रत्याशी घोषित कर दिया था। इससे नाराज होकर कपूर ने आजाद उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर दिया था। कपूर के मैदान में आ जाने से कांग्रेस उम्मीदवार की चिंता बढ़ गई थी। इसलिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दीपेंद्र सिंह, बलराज कुंडू सहित कई नेता उनके पास पहुंचे और कांग्रेस को समर्थन देते हुए नामांकन वापस लेने की बात कही थी। बरोदा में आज नामांकन वापस लेने का दिन है। बरोदा में डॉ. कपूर नरवाल के नामांकन वापस लेने के बाद मुकाबला कांटे की टक्कर का हो गया है। अब मुकाबला सीधा भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों के बीच रहा है।