समाचारहरियाणा

डा. मंगल सेन हरियाणा के के मन में बसे हुए हैं : मनोहर लाल

रोहतक, (दर्शन अरोड़ा)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) की डा. मंगल सेन शोध पीठ के तत्वावधान में आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम में प्रतिष्ठित समाजसेवी, भारतीय जनता पार्टी के नामी नेता तथा पूर्व उपमुख्यमंत्री हरियाणा डा. मंगल सेन की पुण्यतिथि पर उनके जीवन, व्यक्तित्व तथा सामाजिक राजनैतिक योगदान पर आधारित पुस्तक-डा. मंगल सेन: राजनीतिक एवं सामाजिक नायक का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने डा. मंगल सेन को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि डा. मंगल सेन हरियाणा के जन-मानस के मन में बसे हुए हैं। सामान्य परिवार से संबंध रखने वाले डा. मंगल सेन ने हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की बुनियाद को मजबूत किया तथा 1987 में परिवर्तनकारी राजनीतिक माहौल का सृजन किया। ओजस्वी वक्ता, प्रेरणादायी नेतृत्व, दूरदर्शी राजनीतक सोच के प्रतीक डा. मंगल सेन का हरियाणा प्रदेश के सामाजिक-आर्थिक विकास में विशेष योगदान है, ऐसा मुख्यमंत्री मनोहर लाल का कहना था। शिक्षा क्षेत्र में भी डा. मंगलसेन का विशेष योगदान है, इस बात का विशेष उल्लेख मुख्यमंत्री ने किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि डा. मंगल सेन ने रोहतक विधानसभा का सात बार प्रतिनिधित्व किया, ये भी एक उपलब्धि है। इस लोकार्पण कार्यक्रम में पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा कि डा. मंगल सेन संघर्षशील व्यक्तित्व के धनी, कुशल संगठनकत्र्ता तथा प्रेरणादायी व्यक्ति थे। वे सदैव कार्यकत्र्ताओं तथा आज जन को राष्ट्र निर्माण कार्यों में योगदान देने के लिए प्रेरित करते थे। मदवि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इस अवसर पर कहा कि सादगी की प्रतिमूर्ति, सामाजिक समरसता का रास्ता प्रशस्त करने वाले प्रेरणादायी सामाजिक-राजनैतिक व्यक्तित्व डा. मंगल सेन के विचारों, उनके जीवन दर्शन को आमजन तक ले जाने के लिए मदवि हरसंभव प्रयास करेगा। इससे पूर्व, डा. मंगल सेन शोध पीठ की निदेशिका प्रो. लवलीन ने स्वागत भाषण दिया। डा. मंगल सेन शोध पीठ के परामर्शदाता सोमनाथ शर्मा ने चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल को लोकार्पित पुस्तक भेंट की। विश्वविद्यालय कुलपति कार्यालय कांफ्रेंस कक्ष में अधिष्ठाता शैक्षणिक मामले प्रो. ए.के. राजन, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. राजकुमार, अधिष्ठाता महाविद्यालय परिषद प्रो. युद्धवीर सिंह, संकाय अधिष्ठाता प्रो. नवरतन शर्मा, प्रो. एएस मान, प्रो. सुषमा सिंह, प्रो. जेपी यादव, प्रो. मुनीष गर्ग, प्रो. विनीत कुमार, वित्त अधिकरी मुकेश भट्ट, निदेशक यूसीसी डा. जीपी सरोहा, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, पीआरओ पंकज नैन उपस्थित रहे। भाजपा जिलाध्यक्ष अजय कुमार बंसल समेत रोहतक के प्रबुद्धजन, डा. मंगल सेन के सहयोगी, एमडीयू के विभागों के अध्यक्ष, प्राध्यापक, शोधार्थी, विद्यार्थी, प्रतिष्ठित नागरिक इस कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यम से शामिल हुए।

About Post Author

banner

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *