नई दिल्ली। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की आज हुई बैठक में उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली मेट्रो ट्रेन सेवाओं को फिर से शुरू करने के अरविंद केजरीवाल सरकार के सुझाव को मंजूरी दे दी। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक, डीडीएमए की बुधवार को हुई एक बैठक में अनलॉक 4 के दिशानिर्देशों और दिल्ली मेट्रो रेल सेवाओं को फिर से शुरू करने के बारे में फैसला लिया गया।


मेट्रो सेवाओं की शुरुआत से पहले स्टेशनों के आसपास मरम्मत और साफ सफाई का काम किया जा रहा है। सेवाएं शुरू होने पर यात्रियों को परेशानी न आए, इसके लिए यात्री सुविधाओं को दुरस्त किया जा रहा है। सेक्टर-10 मेट्रो स्टेशन के बाहर फुटपाथ पर टाइल्स लगाए जा रहे हैं तो ई रिक्शा, ऑटो और टैक्सी चालक भी ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

