

पल पल न्यूज: सोनीपत, 5 नवंबर। गोहाना उपमंडल के गांव बिलबिला स्थित शराब के ठेके पर सेल्समैन की सीने व बाजू में गोलीमार कर हत्या कर दी। सेल्समैन जिस शराब ठेके पर नौकरी करता था उस ठेकेदारों की पहले ही आपसी रंजिश चली आ रही थी। सेल्समैन जिस ठेके पर पहले नौकरी करता था उस ठेके से अपने कपड़े उठाने व नौकरी छोड़ कर आने की बात कह निकला था। बुधवार की सुबह उसका शव ही मिला। परिजनों ने मौके पर पहुंच हत्या की सूचना थाना सदर पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के नागरिक अस्पताल में भिजवा। पुलिस ने मृतक के भाई वीरेंद्र की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मृतक के भाई वीरेंद्र ने आरोप लगाया है कि उसके भाई की हत्या ठेकेदारों की आपसी रंजिश के चलते हुई है।
गांव निजामपुर निवासी वीरेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसका भाई कप्तान (35) गांव बिलबिलान स्थित शराब के ठेके पर पिछले करीब पांच महीने से सेल्समैन की नौकरी कर रहा था। शराब का ठेका उसके ही गांव के सुरेश व जोगेंद्र का है। उनकी कुछ दिन से आपसी रंजिश चल रहीं थीं। वीरेंद्र का कहना है कि एक दिन पहले ही उसके भाई कप्तान को ठेकेदारों की रंजिश के बारे में पता चला था। कप्तान ने ये अपने परिजनों को भी बताई थी। गांव बिलबिलान बरोदा विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत आता है। 3 नवंबर को उप चुनाव में मतदान के चलते 1 नवंबर को ठेके बंद थे और कप्तान ठेका बंद करके अपने घर गांव निजामपुर चला गया था। मंगलवार देर शाम ठेका खुलने पर कप्तान अपना सामान उठाने और नौकरी छोड़कर हिसाब करने ठेके पर आया था। बुधवार की सुबह ठेकेदार रोहतास ने वीरेंद्र के परिजनों को सूचना दी कि कप्तान की तबीयत खराब है। परिजन जब ठेके पर पहुंचे वहां पर कप्तान मृत हालत में मिला और पता चला कि किसी ने उसकी गोलीमार कर हत्या कर दी है। वीरेंद्र ठेकेदारों की आपसी रंजिश के चलते उसके भाई की किसी ने गोलीमार कर हत्या कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल से दो गोलियों के खोल भी बरामद किए हैं। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।