

वॉशिंगटन। भारतीय मूल के विख्यात शिक्षाविद श्रीकांत दातार को हार्वर्ड बिजनेस स्कूल का डीन नामित किया गया है। श्रीकांत इस स्कूल के वर्तमान डीन नितिन नोहरिया की जगह लेंगे। हार्वर्ड बिजनेस स्कूल 112 साल पुराना है और श्रीकांत लगातार इस संस्थान के दूसरे भारतीय मूल के डीन होंगे। आईआईएम, अहमदाबाद के पूर्व छात्र श्रीकांत अगले साल एक जनवरी को पदभार संभालेंगे। मौजूदा समय में श्रीकांत हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के यूनिवर्सिटी मामलों के वरिष्ठ एसोसिएट डीन के तौर पर नियुक्त थे। हार्वर्ड विश्वविद्यालय के अध्यक्ष लैरी बैकोव ने यह जानकारी दी। लैरी बैकोव ने कहा कि श्रीकांत दातार एक इनोवेटिव शिक्षक और अनुभवी अकादमित नेता हैं। उन्होंने कहा कि वो बिजनेस स्कूल के भविष्य के लिए सोचने वाले मुख्य नेताओं में से एक हैं। इसके अलावा कोरोना महामारी से निपटने के लिए उन्होंने स्कूल में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 112 साल पुराने इस स्कूल के दातार 11वें डीन होंगे और ऐसा पहली बार है कि इस स्कूल के डीन लगातार दूसरी बार कोई भारतीय बन रहे हैं। मौजूदा डीन नितिन नोहरिया कोरोना वायरस की वजह से दिसंबर तक पदभार संभाल रहे हैं, हालांकि उन्होंने जून के अंत में उन्होंने सेवा को समाप्त करने का एलान कर दिया था। 1973 में बॉम्बे यूनिवर्सिटी से दातार ने स्नातक की पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएम अहमदाबाद से पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री ली।