कोरोना का प्रकोप अब कहर बरपाने लगा है। जिले में अब रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं। इतना ही नहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा अब 18 तक पहुँच गया है। आज जिले में कोरोना के 19 नए केस सामने आए है।
आप जिले में संक्रमितो की संख्या बढ़कर 1419 तक पहुंच गई है। अच्छी बात यह है कि इनमें से 798 लोग ठीक हो चुके हैं अब जिले में 604 एक्टिव केस है जिनमें से 316 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है 288 हॉस्पिटल में दाखिल है
जबकि आज एक बड़ागुडा के व्यक्ति की मौत हुई है। आज जो नए केस सामने आए हैं उनमें से 9 केस कालावाली से, एक सिरसा के रानिया से, एक बड़ागुड़ा, एक डबवाली से, एक हिसार रोड, एक प्रीत नगर, एक हुड्डा से, दो कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने से तथा एक एफ.ब्लॉक सिरसा से संबंधित है