श्रीनगर। ज मू कश्मीर में आज आतंकियों ने सीआरपीएफ की रोड ओपनिंग पार्टी(आरओपी) पर हमला कर दिया, जिसमें पांच जवान घायल हो गए, इलाज के दौरान दो जवानों की मौत हो गई। जबकि तीन जवानों का इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, सोमवार को आतंकियों ने पंपोर के बाहरी इलाके से सटे तंगन बाईपास पर आरओपी की 110वीं बटालियन पर हमला किया। हमले में पांच जवान घायल हुए थे। जिनमें से दो जवानों की इलाज के दौरान मौत हो गई। अभियान चलाया गया, लेकिन आतंकी फरार होने में कामयाब हो गए। हमला तब हुआ जब सेना की पेट्रोलिंग पार्टी इलाके से गुजर रही थी। इससे पहले मरहमा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में लश्कर के दो आतंकी मार गिराए थे, जिनके पास से हथियार भी बरामद किए गए थे ।


इससे पहले 29 सितंबर को अनंतनाग जिले के मरहमा बिजबिहाड़ा क्षेत्र में आतंकियों ने सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला किया था। इस दौरान जवानों को निशाना बनाकर फायरिंग की गई थी। जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकी मौके से भाग निकले थे।