पल पल न्यूज: सिरसा। कोरोना की वजह से होने वाली मौतों का आंकड़ा अब बढऩे लगा है। आज भी सिरसा की खन्ना कॉलोनी में एक 57 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हो गई है। अब जिले में मरने वालों की संख्या 36 हो गई है। उधर आज जिले में कोरोना के 61 नए संक्रमित केस मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 2475 तक पहुंच गई है। इनमें से 1532 मरीज ठीक हो गए हैं जबकि 907 एक्टिव हैं। आज जो नए केस मिले हैं उनमें से 8 केस गांव बेगू में, 4 केस जिला जेल में, 5 केस ओढ़ां में, 2 केस गांव चोरमार में, 2 केेस डबवाली में, 2 ऐलनाबाद में, एक-एक केस गांव फतेहपुरिया, खैरेकां, बप्पा, सुखेराखेड़ा, कालूआना, रानिया, मंगाला में मिले हैं। इसी प्रकार सिरसा की खन्ना कॉलोनी में 3, आदर्श कॉलोनी सिरसा में 2, प्रेमनगर सिरसा में 2 केस मिले हैं। सतनाम सिंह चौक, बरनाला रोड, बेगू रोड, सिरसा शहर, कीर्तिनगर, जीटीएम कॉलोनी, पुलिस लाइन, बैंक कॉलोनी, मोहता मार्केट, ई ब्लॉक, बी ब्लॉक, ग्लोबल स्पेश, हुडा सेक्टर सिरसा, शांतिनगर, अग्रसेन कॉलोनी, एमआईटीसी कॉलोनी, कालांवाली, कंगनपुर रोड, कोर्ट कॉलोनी में एक-एक केस मिला हैं जबकि अनाजमंडी तथा नोहरिया बाजार में दो-दो नए केस सामने आए हैं। जहां-जहां नए केस मिले हैं वहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों की जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने भी संबंधित क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन व कंट्रोल रूम बना दिए हैं ताकि कंटेनमेंट जोन में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
Related tags :